भू माफियाओं के खिलाफ 85 वर्ष की वृद्धा के साथ पूरा परिवार बैठा आमरण अनशन पर…

जशपुर (नवीन शर्मा) जिले के पत्थलगांव  में व्याप्त भ्रष्ट्राचार, शासकीय भूमि पर अवैध भवन निर्माण, आवासीय प्लॉट पर व्यावसायिक भवन निर्माण के विरोध में नगर के वरिष्ठ नागरिक मनोहर पटेल 21 जुलाई से अपनी 85 वर्षीय बुजुर्ग माँ के साथ सपरिवार आमरण अनसन पर बैठे हुए हैं।

पत्थलगांव के महुआटिकरा निवासी मनोहर पटेल के द्वारा पत्थलगांव तहसील समेत जिला कलेक्टर के जनदर्शन में कई मर्तबा शिकायत करने के बाद कई महीने बीतने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध होकर मनोहर पटेल और उनका पूरा परिवार आमरण अनसन पर नगर के इंदिरा चौक में बैठ गया है।

दरअसल पत्थलगांव तहसील कार्यालय से एक फ़ाइल गायब हो गयी है जिसमें नगर के कई लोगों के जमीन संबंधी वितरण का उल्लेख था, आज उस पट्टे की जमीन पर अवैध रुप से व्यावसायिक भवन का निर्माण कर दिया गया है जो कि पूरी तरह से अवैध है, साथ ही नगर में कई ऐसे भवन हैं जो कि कानून को ताक पर रख कर निर्माण किया गया है, नगर के कई व्यापारी जमीन का डायवर्शन आवासीय प्लॉट के तौर पर कराते हैं लेकिन आज उस जमीन पर व्यावसायिक भवन का निर्माण कर लिया गया है, और इससे शासन को प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं इस पूरे मामले में आमरण अनसन पर बैठे मनोहर पटेल और उसकी मां का कहना है कि पत्थलगांव में कुछ रसूखदार लोग शासकीय जमीन पर भवन निर्माण कर जमीन कब्जा कर बैठे हुए हैं और उस जमीन का उपयोग व्यावसायिक तौर पर कर रहे हैं और हम लोग सभी शासकीय कार्यालयों में उनके खिलाफ शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होते देख मजबुर होकर हमें अनसन का सहारा लेना पड़ा रहा है और उनका यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं सभी प्रकरणों में निष्पक्ष जांच नहीं होता है उनका अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा।

वहीं जब मीडिया ने इस पूरे मामले पर अधिकारियों से सवाल किया तो पहले तो वो कुछ भी बोलने से मना करते रहे,,लेकिन फिर उन्होंने इस पूरे मामले में वही रटा रटाया जवाब दिया और कहा कि वे मामले की जांच करेंगे, और जांच के आधार पर कार्यवाही करेंगे।