सीतापुर(अनिल उपाध्याय)…राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2023 के तहत् विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला सीतापुर अंग्रेजी माध्यम के छात्र ओम कश्यप ने बाजी मारी। ओम ने प्राथमिक स्तर पर पूरे विकासखंड में प्रथम स्थान हासिल किया। इस सफलता के लिए संस्था की ओर से ओम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओम के पिता बाबा कश्यप समेत संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे।