राष्ट्रवाद पर सवाल..प्रशासन की क्लीन चिट और युवा मोर्चा का विरोध…

शहडोल 

“अजय पाल”

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा जी के अगुआई में युवा मोर्चा के सभी साथियो के साथ ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल में छात्रो द्वारा भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबन्ध लगाने के खिलाफ  कोतवाली शहडोल में  कॉन्वेंट स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया एवम FIR दर्ज करने की मांग की गई है,, इस मामले की निष्पक्ष जांच कर  दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग इस ज्ञापन में की गई है।

गौरतलब है की पिछले दिनों कुछ अभिवावाको ने मीडिया के माध्यम से इस बात की शिकायत शिक्षा विभाग को की थी की स्थानीय गुड सेफार्ड स्कूल में वर्षो पुरानी भारतीय सभ्यता के अनुरूप प्रेयर या राष्ट्र गान के बाद भारत माता की जय बोलने की बजाय गुरु जीजस की जय बोलना होता है,, जो धर्म विशेष के लोगो के अपने धर्म का पालन करने पर मजबूर करने जैसा है साथ ही भारत माता की जय बोलने पर पावंदी राष्ट्र द्रोह से कम नहीं है,, लिहाजा सरकारी तंत्र ने मामले में जांच की बात कही और जांच में भी स्कूल प्रबंधन अब बरी हो चुका है,,

बहरहाल इस मामले में हिन्दू वादी संगठन और भाजपा युवा मोर्चा निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है,, वही जिला प्रशासन ने तो स्कूल को क्लीन चिट दे दी है, लेकिन संभावनाए प्रदर्शित करती है की जिस संस्था में जीजस की फोटो व मूर्ती लगाईं गई हो और उनकी प्रेयर की जाती हो वहा अगर इस तरह की बात हुई है इससे भी गुरेज नहीं किया जा सकता,,

ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर अध्यक्ष अंकुश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमित दुबे गोल्डी भइया,  युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष खैरहा रामनिवास कुशवाहा, रोहित कटारे, वैभव विकृम सिहं, पिृस त्रिपाठी, सल्लू रजक जी, एंव युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे