सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
सरगुजा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र भ्रमण पर आए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने विधायक निवास में आम लोगों से भेंट मुलाकात के दौरान कहा कि सड़क में लगने वाली जाम से निजात दिलाने युद्धस्तर पर नेशनल हाईवे की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए जिले के कलेक्टर एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मैं खुद नेशनल हाईवे के उस जगह का निरीक्षण करूँगा। जहाँ लगने वाली जाम की वजह से आम जनता एवं लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि कटनी गुमला नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य ठप्प हो जाने की वजह से बारिश के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के दौरान काम अधूरा छोड़ देने की वजह से काराबेल, प्रतापगढ़, गुतुरमा में अक्सर वाहन फंसे होने के कारण घँटों जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता हैं। ऐसी स्थिति में छोटे वाहन तो दूर दो पहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
विगत पखवाड़े भर से अनवरत लगने वाले जाम के कारण नेशनल हाईवे की उपयोगिता पर सवाल खड़े होने लगे है। जिसे देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत कल जिले के कलेक्टर समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर खराब सड़को का जायजा लेंगे।जिसे देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि अब बदहाल नेशनल हाईवे के उन हिस्सों में युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। ताकि वहाँ लगने वाली जाम से लोगो को निजात मिल सके।
इस दौरान ई-पास मशीन के सर्वर डाउन होने की वजह से राशन वितरण में होने वाली दिक्कतों को लेकर खाद्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र की व्यवस्था है। केंद्र सरकार जानबूझकर हमारी सरकार को परेशान करने की नीयत से ऐसा कर रही है। इसमे सुधार के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी जायेगी। इसके बाद भी सुधार नही हुआ तो इसकी जगह कोई अन्य विकल्प तलाशा जायेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, सुनील मिश्रा, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र चौधरी, शिव गुप्ता, अर्णव गुप्ता, युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता, प्रदेश सचिव एनएसयूआई राहुल गुप्ता, शोहराब फिरदौसी, सुखदेव भगत, एसडीएम रवि राही, तहसीलदार मुखदेव यादव, एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, सीईओ संजय मरकाम, बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर, सीएमओ एसके तिवारी, थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह समेत क्षेत्रवासी उपस्थित थे।