जांजगीर चांपा। नेतागिरी ऐसा चस्का है कि हर कोई अपने आप को मुख्यमंत्री से कम नहीं समझने लगता. पार्टियों में पदाधिकारी बनते ही नेताओं का पावर और भी हाई हो जाता है, इन्हीं पावर का दुरुपयोग करते हुए वाहनों के सामने पद नाम लिखकर नेतागिरी झाड़ने में कोई अपने आप को कमतर नहीं समझता था. सभी एक से बड़ कर एक बड़े नेता अपने आप को समझते थे. अब इन माननीयों की नेतागिरी रोड में देखने को नहीं मिलेगी. चुनाव आचार संहिता के चलते अब माननीयों के वाहनों में लगे पद का नेमप्लेट उतरने लगे हैं.
विधानसभा चुनाव में सभी फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमों और थाना के स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पद नाम वाले वाहनों से नेम प्लेट निकालने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.
आचार संहिता का पालन करते हुए सभी फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमों ने सख्ती बढ़ाते हुए वाहनों में लगे अडे तिरछे नंबर एवं विभिन्न पार्टियों के चुनाव चिन्ह एवं पद नाम को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी चौक चौराहों में अभियान तेजी से जारी है और आने वाले समय में भी ऐसे कार्यवाही पर सख्ती बरती जाएगी।