
जांजगीर चांपा। जांजगीर नैला नगर पालिका अध्यक्ष रेखा देवा गढ़वाल ने आज नए कार्यालय का पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया.नगर पालिका के नए कार्यालय में गणेश जी का मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कर विधिवत कामकाज की शुरुआत की.कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू,भाजपा नेता इंजी.रवि पांडेय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, विवेका गोपाल,सहित सभी बीजेपी पार्षद कार्यकर्ता शामिल हुए.पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस अवसर में कहा कि अध्यक्ष में नए कार्यालय का पूजा अर्चना कर आज काम की शुरुआत की गई है,अब अध्यक्ष के साथ सभी मिलजुल का काम करने की जरूरत है.अध्यक्ष नगर सरकार होती है.उनकी भी जिम्मेदारी होती है कि जनता की हर एक समस्या का समाधान समय पर करे.जनता को किसी समस्या के लिए भटकना न पड़े. शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हमसब की है. पानी की समस्या से लेकर राशन कार्ड बनाने के लिए किसी को समस्या न आए। हर एक काम को गुणवत्ता के साथ करें । सभी एक साथ मिलजुल कर शहर को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के iअंत में कार्यक्रम का आभार नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन यादव ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि नारायण चंदेल को भरोसा दिलाया कि सभी पार्षद एवं आम जनता अध्यक्ष के साथ मिलकर शहर का विकास करेंगे. नगर पालिका सीएमओ प्रहलाद पांडे ने भी कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी का धन्यवाद कहा।