बलरामपुर..छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी है..वही सूबे में नई सरकार बनने के बाद सरकार ने समर्थन मूल्य की रकम भी बढ़ा दी है..जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रान्तों से धान लाकर ख़फाने के लिए बिचौलिए भी सक्रिय हो गए है..जिन्हें रोकने प्रशासन भी सख्त है..और तहसीलदार व पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 ट्रक धान पकड़ा है..
दरसल छत्तीसगढ़ का बलरामपुर जिला उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखण्ड की सीमा पर सटा हुआ है..और बीती रात मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अवैध तरीके से धान खपाये जाने की सूचना पर..तहसीलदार मायानंद चंद्रा , खाद्य निरीक्षक और बसंतपुर थाना प्रभारी अनुरंजन लकड़ा की सयुंक्त टीम ने मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ के धनवार बार्डर पर दबिश देते हुये धान से लदे दो ट्रकों को जप्त किया है..जिंसमे लगभग 400 क्विंटल धान पाया गया है..
वही तहसीलदार ने मामले में कार्यवाही करते हुए ट्रकों को पुलिस के हवाले कर दिया है..