Chhattisgarh News: सूरजपुर के इस इलाक़े में बढ़ी चोरों की चहलकदमी, अब भैंस हो गई चोरी

@parasnathsingh

Surajpur News: सूरजपुर जिले के रामनगर इलाके में इन दिनों चोरों की चहलकदमी बढ़ रही है. शुक्रवार को एक ग्रामीण के खेतिहर भैंसों को अज्ञात चोर रस्सी सहित चोरी कर ले गए. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. हाल ही में 13 नवंबर को ग्राम रामपुर निवासी राहुल जायसवाल के निवास में अज्ञात चोर घर के किचन में लगा सीमेंट सीट तोड़कर अंदर घुस गए थे. हालांकि, घर के अंदर का बाकी दरवाजा बंद था. इसलिए चोर कुछ कीमती सामान नहीं ले जा सके. लेकिन एलईडी बल्ब और विद्युत तार अपने साथ ले गए. घर से भागने से पहले चोरों ने किचन में फ्रीज में रखे अंडा को गैस में पकाया और डाइनिंग टेबल में बैठकर खाया. इस घटना की वजह से परिवार के सदस्य दो दिनों तक दहशत में रहे. उक्त मामले को लेकर विश्रामपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में जुटी हुई है. इस बीच सप्ताहभर के भीतर रामनगर गांव में चोरी की वारदात हो गई. अज्ञात चोरों द्वारा एक ग्रामीण के दो खेतिहर भैंस को चोरी कर लिया गया है. इसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस थाने में की है.

रामनगर निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि, उनके चाचा का घर रामनगर (सड़कपारा) में बस स्टैंड से 50 मीटर की दूरी पर भटगांव रोड के किनारे स्थित है. शुक्रवार की रात उनके घर से दो नग खेतीहर भैंसा को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है. शिकायत में बताया है कि, रात में उनके चाचा द्वारा दोनों भैसा को घर के बरामदे में, जोकि खलिहान से लगा हुआ है. वहां बांध कर रखे थे. रात करीब 1 बजे जब उनके चाचा लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले थे. तब तक दोनों भैंसा अपने स्थान पर थे. लेकिन सुबह करीब 4:30 जब सो कर उठे तो देखा की दोनो भैंसा रस्सी सहित अपने जगह पर नहीं है. तब सुबह आसपास के गाँव में अपने स्तर पर खोजबीन किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. उन्होंने चोरी हुए दोनों भैंसों की पहचान बताई है. उंचाई लगभग 4 फीट है. रंग काला है और एक भैंसा के माथे पर सफेद चमड़ी (चंदुआ) और बाल है. आंख भूरा रंग का, उसके पैर के निचले भाग भी सफेद हैं, दानों के सींग छोटे हैं.