जांजगीर चांपा। अकलतरा विधानसभा के युवा कांग्रेसी विधायक राघवेंद्र सिंह के कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई दिए.विधायक ने भी क्षेत्र वासियों का बधाई स्वीकार करते हुए सभी का आभार जताया, और कहां की जनता की सेवा ही मेरा पहला प्राथमिकता है. आपको बता दें कि राघवेंद्र सिंह जांजगीर चांपा जिले के पिछले विधान सभा में सबसे ज्यादा वोटो से जीतने वाले विधायक रहे हैं. वे अपने कार्यों के बदौलत आज लोगों का विश्वास जीत पाने में सफल साबित हो रहे हैं.
विधायक राघवेंद्र सिंह अकलतरा विधानसभा क्षेत्र की दशा एवं दिशा बदलने में सफल साबित हो रहे हैं. क्योंकि विधायक का काम जनता को पसंद आ रहा है. जनता की हर एक समस्या को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं. जनता भी उन्हें हाथों-हाथ ले रही है. गांव के विकास हो या जनता की हर एक कार्यो में साथ नजर आते हैं. अकलतरा विधानसभा क्षेत्र पिछले विगत वर्षों से विकास कार्यों में पिछड़ी हुई थी वहा राघवेंद्र सिंह के आने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई हैं. क्षेत्र में, उन्होंने एक वर्ष में जिस रफ्तार से काम करके दिखाया है उस काम को पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जनता की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है. जिस विश्वास के साथ जनता ने उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे पर खरा साबित हो रहे हैं. लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता से भेंट मुलाकात कर उनके हर एक सुख दुख में सहभागिता निभाते आ रहे हैं. जनता को अपने परिवार की तरह साथ लेकर क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं. क्षेत्र में बेरोजगारी के अलावा प्रदूषण सहित रोड की बड़ी समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, जिसको लेकर सदन तक बात पहुंचाने में किसी तरह की कमी नहीं रख रहे है. जनता की आवाज बन कर वे अपनी बात को सदन पर रख रहे हैं. आज क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें खूब बधाइयां,शुभकामनाएं दे रहे है. विधायक राघवेन्द्र
सिंह भी जनता का आभार जताया है।