ब्राम्हण समाज मंगल भवन के लिए विधायक ब्यास कश्यप ने 10 लाख रु की स्वीकृति दी…

जांजगीर चांपा । ब्राम्हण समाज मंगल भवन के उन्नयन के लिए जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान ब्यास कश्यप ने घोषणा की थी कि विधायक बनने के बाद जांजगीर स्थित ब्राम्हण समाज के मंगल भवन का उन्नयन कराएंगे। उन्होंने ब्राम्हण समाज से जो वादा किया था उसे निभाया। अपने विधायक निधि से काशी विश्वेश्वर नाथ ब्राम्हण समाज मंगल भवन के उन्नयन के लिए 10 लाख रु की स्वीकृति दी है। ब्राम्हण समाज का यह मंगल भवन जांजगीर के वार्ड नंबर 7 चंदनिया पारा में स्थित है। मंगल भवन उन्नयन के लिए राशि प्रदान करने पर ब्राम्हण समाज ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार प्रकट किया है।

IMG 20240621 WA0010