Janjgir-Champa politics news(संजय यादव)…पामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने शेषराज हरबंश को टिकट देकर गंवा दी है. टिकट मिलते ही विरोध शुरु हो गया हैं. कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी मानकर शेषराज हरबंस को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.. वही इस बार पामगढ़ विधानसभा में स्थानीय एवं बाहरी मुद्दा जमकर हावी है.जिसको लेकर कार्यकर्ता एवं मतदाता मुखर हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पामगढ़ प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट देकर मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने संतोष लहरे को टिकट दिया है.बीएसपी से मौजूदा विधायक हिंदू बंजारे मैदान में है. लेकिन जिस लिहाज से इस सीट को कांग्रेस के झोली में देने की उम्मीद मतदाता एवं कार्यकर्ता लगाए थे वह उम्मीद अब टूटते नजर आ रहा है. कांग्रेस ने अपने सीट को आसानी से गंवा दी है. वही कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार पार्टी प्रत्याशी के तौर पर सही कैंडिडेट नहीं उतारी है. बड़े नेताओं तक पहुंच के चलते श्रीमती शेषराज हरबंस को महिला प्रत्याशी होने के कारण मैदान पर उतारा है. लेकिन प्रत्याशी की घोषणा के बाद पामगढ़ विधानसभा में विरोध शुरू हो गया है. पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन के सैकड़ो कार्यकर्ता राजधानी जाकर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर खूब लाबिंग कर रहे है. जिसका मैसेज ऊपर तक गया है. हालांकि पार्टी प्रत्याशी बदलने के मूड में नहीं है लेकिन दूसरी ओर गुस्साए कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को कैसे मैनेज किया जाएगा यह आने वाला समय पर ही दिखेगा. लेकिन कार्यकर्ता शेषराज हरबंश से खासे नाराज हैं. नाराजगी का कारण दूसरा यह भी है कि पूर्व में चुनाव हारने के बाद वह गिने-चुने कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र में पहुंचती थी लेकिन 5 साल विधानसभा से दूरी बनाए रखी, जिससे चलते भी मतदाता नाराज है। पामगढ़ विधानसभा से मौजूदा विधायक इंदु बंजारे की सीट जाते दिख रही है. इस बार भाजपा यहां से खाता फिर से खोल सकता है संतोष लहरे को अभी के समय में फायदा होते दिख रहा है, हालाकि अभी मतदान होने में 20 दिन से ज्यादा दिन बचे है.