कांग्रेस नेता एवं उसके पुत्र के खिलाफ FIR की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन…

जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जांजगीर निवासी कांग्रेस नेता सलीम खान एवं उसके पुत्र के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उन्होंने आजाक थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए शीघ्र उचित कार्यवाही की मांग की है।

Random Image

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि बाजार पारा जांजगीर निवासी कुश कुमार पिता मनराखन सूर्यवंशी ने नगर के कांग्रेस नेता सलीम खान एवं उसके पुत्र के विरूद्ध आजाक थाना जांजगीर में अपने साथ जातिसूचक गाली सार्वजनिक स्थल पर देने एवं मारपीट करने के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया था, परन्तु लगभग 4 माह से आजाक थाना जांजगीर द्वारा कांग्रेस नेता सलीम खान एवं उसके पुत्र के विरूद्ध कोई अपराध पंजीबद्ध न करते हुए संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे सलीम खान एवं उसके पुत्र का हौसला बढ़ गया है तथा आम रास्ता पर निकलने से पीड़ित कुश को मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि उसके खिलाफ रिपोर्ट करके क्या हुआ, उसके खिलाफ कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं होगा। इस वजह से पीड़ित कुश कुमार काफी व्यथित है। वहीं आजाक थाना द्वारा उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि आजाक थाना प्रभारी द्वारा उन्हें भरपूर संरक्षण दिया जा रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कांग्रेस नेता सलीम खान एवं उसके पुत्र के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किए जाने की मांग की है।