मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार निर्देशित किया जाता है कि जन आस्था के दृष्टिगत 22 जनवरी 2024 (दिन सोमवार) को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकान पर्णतः बंद रखी जायेगी। इसी प्रकार जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भी मांस बिक्री की दुकान पूर्णतः बंद रखा जायेगा। शासन के आदेशा का कड़ाई से पालन किया जाये।