‘शादी सबसे बुरा रिवाज, तलाक का जश्न मनाना चाहिए’ RGV का विवादित ट्वीट

फ़टाफ़ट डेस्क. साउथ एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने 18 साल की शादी के खत्म होने की अनाउंसमेंट कर अपने चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर लेटर जारी कर इसकी खबर दी है. जहां एक ओर फैंस उनके सेपरेशन से बुरी तरह आहत हैं, वहीं डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने शादी और तलाक के मुद्दे पर अपनी अलग ही राय रखी है. राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि शादी, समाज में पूर्वजों द्वारा थोपी गई एक बुरा रिवाज है.

राम गोपाल वर्मा ने तीन ट्वीट्स किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘सिर्फ तलाक का जश्न संगीत के साथ मनाया जाना चाह‍िए क्योंक‍ि आप एक बंधन से मुक्त हो जाते हैं और एक-दूसरे के खतरनाक क्वाल‍िटीज को जांचने की प्रक्रिया में शाद‍ियां चुपचाप करनी चाह‍िए’. दूसरे ट्वीट में लिखा ‘शादी सबसे बुरा रिवाज है जो कि हमारे पूर्वजों द्वारा हमपर थोप दिया गया है, दुख और सुख के निरंतर चक्र को बढ़ावा देने के लिए.’

https://twitter.com/RGVzoomin/status/1483290328434372608?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483290328434372608%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2F

https://twitter.com/RGVzoomin/status/1483291024110014464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483291024110014464%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2F

राम गोपाल वर्मा के इन ट्वीट्स में उन्होंने सीधे तौर पर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का नाम तो नहीं लिया, पर इशारा कुछ इसी ओर है. कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई है. एक यूजर ने लिखा ‘आपका मतलब है कि हर तीसरे पांचवे दिन लोगों को नया प्यार ढूंढना चाह‍िए…पर ये अमेजन पर अवेलेबल चीज नहीं है सर.’ एक यूजर ने लिखा ‘शादी कोई नाटक नहीं है या कोई खेल नहीं कि एंटर किए और फिर एग्ज‍िट किए…ये दो दिलों के बीच का गहरा रिश्ता है. आजकल लोग बड़ी आसानी से शादीशुदा जिंदगी को तोड़ देते हैं बिना किसी सही वजह के…’

अन्य यूजर्स के कमेंट भी पढ़ें. एक ने राम गोपाल वर्मा को लताड़ते हुए लिखा ‘वर्मा जी, आपको तो पश्च‍िम देशों में जन्म लेना चाह‍िए, जहां गे, लेस्ब‍ियन और ट्रांस सेक्सुअल संस्कृति है. शादी और फैमिली स्ट्रक्चर, समाज को सही दिशा में जाती है, हां जीवन कुछ नहीं है पर समझौते और जीना तो है. वरना इंसान और जानवरों में क्या अंतर होगा.’ कुछ लोगों ने वैसे राम गोपाल वर्मा का सपोर्ट भी किया है, यह कहकर कि ‘शादी लॉन्ग टर्म अट्रैक्शन है’.

खैर, राम गोपाल वर्मा आए दिन विवाद‍ित ट्वीट्स देते रहते हैं. ऐसे में धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के सेपरेशन की खबर आने के बाद उनका ये ट्वीट कोई हैरानी की बात नहीं है.