सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत खेमे के आशीष मंटु गुप्ता ने जीत हासिल की। इन्होंने युंका विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को 2387 वोटो से हराया। ग्राम खड़ादोरना निवासी मंटु गुप्ता युंका के पूर्व पदाधिकारी रह चुके है। इस नाते क्षेत्र के युवाओं में इनकी अच्छी पैठ है। इनके अध्यक्ष बनने से समर्थकों में काफी उत्साह है।