जांजगीर-चांपा। जांजगीर सीटी कोतवाली में टीआई के दफ़्तर में एएसआई आरपी बघेल ने चालान जल्दी जमा करने के एवज में 12 हजार की घुस लिया था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक पारूर माथुर ने कार्यवाही करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया था। लेकिन जिस कोतवाली में यह घटना हुआ वहां के टीआई लखेस केंवट थे। हालांकि वे मौके पर नही थे। लेकिन एएसआई आरपी बघेल के चक्कर मे वे भी नप गये।
आज पुलिस अधीक्षक पारूर माथुर ने जिले के 3 टीई और 3 एसआई का प्रभार को बदल दिया हैं। सिटी कोतवाली से लखेस केंवट को रक्षित केन्द्र भेज दिया है, तो बलौदा टीआई विनोद मंडावी को जांजगीर कोतवाली का प्रभार दिया गया है। वही हसौद थाना प्रभारी एम.एम मिंज को हसौद से रक्षित केन्द्र भेज दिया गया है।
उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे को नैला चौकी से बलौदा थाना का प्रभार दिया गया हैं। उप निरीक्षक सीपी कंवर को रक्षित केन्द्र से नैला चौकी का प्रभार दिया गया हैं। उप निरीक्षक पुष्पराज साहू को थाना अकलतरा से थाना हसौद का प्रभार दिया गया हैं।