जांजगीर चांपा। राजनांदगांव में रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग सब जूनियर वर्ग का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 22 से 27 दिसंबर तक आयोजित है, इस प्रतियोगिता में खेलो इंडिया सेंटर जांजगीर की टीम रवाना हो गई है, टीम के कप्तान रितेश बर्मन उपकप्तान प्रियांशु गढ़वाल बनाए गए है, टीम के कोच हेमंत साहू है टीम के खिलाड़ियों में राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी युवराज कहरा विक्की कहरा, विकास सोनवान, प्रताप डहरिया, समर कुमार, प्रमोद कहरा, पवन श्रीवास, राहुल यादव शामिल हैं
टीम को एस एस बघेल, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, चेयरमैन कृष्णा गढ़वाल, राजीव सिंह ठाकुर, सचिव राकेश गढ़वाल, उपाध्यक्ष अजीत गढ़वाल, दीपक खरसन, देवानंद गढ़वाल, चंद्रजीत सोनवान, पुष्पेंद्र गढ़वाल, सोमदेव खरे, सूरज खरे, संजना साहू, रुखसार कमल आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है