10 साल बाद भी नही मिला न्याय, झीरम जांच आयोग का कार्यकाल फिर बढ़ा


रायपुर. 25 मई 2013 को सुकमा के झीरम घाटी में नक्सलियों ने 31 कांग्रेसियों की हत्या कर दी थी। नक्सलियों की ये वारदात देश का सबसे भयानक मंजर था। 10 साल बाद आज 2023 में भी घटना की जांच चल रही है। जांच की कार्यवाही 10 साल से चल रही है। बकायदा इसके लिए आयोग का गठन भी किया गया। अभी जानकारी ये हैं कि झीरम जांच आयोग का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

नक्सली घटना कि जांच के लिए सिक्किम उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश के. अग्निहोत्री की अध्यक्षता में पुनर्गठित दो सदस्यीय न्यायिक आयोग के कार्यकाल को फिर से 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया हैं।