जांजगीर-चांपा। दीपावली के त्यौहार में जांजगीर चांपा पुलिस व्यवस्था बनाने में नाकाम रही. चौक चौराहो पर नवाबजादे नशे में धुत दिखे.मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ते दिखी. पुलिस के सामने नवाबजादे टू व्हीलर एवम कार में स्टैंड करते दिखे. जगह-जगह चौराहा में तेज आवाज वाले बम को लगा कर दिवाली की त्यौहार को होली की तरह मनाते दिखे. हुडदंग करते पूरे शहर में घूमते रहे. राह चलने वाले कई महिलाएं इस आतंक को देखकर डरी सहमी रही।
सिर्फ नाम मात्र की व्यवस्था चौक चौराहो पर पुलिस की रही, लेकिन किसी पुलिस के जवान इन नवाबजादो को रोकने की कोशिश नहीं किया. पूरे शहर में शराब के नशे में आतंक मचाते रहे. तेज रफ्तार में बाइक एवं कार चला कर पटाखे उड़ाते रहे. हालांकि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन शहर में यह चर्चा गरम रही कि पुलिस की व्यवस्था धरी की धरी रह गई. पुलिस सिर्फ तमाशा देखते रही. और नवाबजादे अपना आतंक दिखाने में कोई कमी नहीं की.
देर रात होली त्यौहार की तरह गाली गलौज,चिल्लाते पूरे शहर में आतंक मचा के रखा. बुलेट की तेज आवाज एवं फोर व्हीलर में तेज रफ्तार स्टैंड करते इन लोगों से राहगीर दिनभर परेशान होते रहे. लेकिन मजाल है कि कोई वर्दी धारी किसी के ऊपर कोई कार्यवाही करते नजर आता. सभी नवाबजादो का करतूत को पुलिस देखते रही.
पुलिस प्रशासन के ऊपर लोग अब सवाल खड़े कर रहे हैं, कि पुलिस की व्यवस्था त्योहारी सीजन में व्यवस्था बनाने की होती है लेकिन पुलिस सिर्फ जुआ,शराब पकड़ने में व्यस्त रही. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था फेल रही. जिसके चलते शहर वासियों को त्यौहारी सीजन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई मचलकों का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी के ऊपर कार्यवाही नहीं की है।
अब पुलिस को शिकायत का इंतजार है,कि कोई सामने आकर शिकायत करे, तब जाकर कार्यवाही होगी। अब इन सब के चलते जांजगीर चांपा जिले की पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके नीचे के अधीनस्थ कर्मचारी बे लगाम हो गए. उनकी मनमानी को लेकर शहर में कई प्रकार की चर्चाएं है.
पुलिस की पकड़ अब इन पर होते नहीं दिख रही है. न ही चोरी,डकैती,मर्डर की कमी देखी जा रही हैं . बल्कि विवेक शुक्ला के आने के बाद अपराधों की संख्या में और बढ़ोतरी हो गई है. जबसे जिले में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला आए हैं, तब से जिले की पुलिसिंग व्यवस्था और सुस्त नजर आ रही है।