
जांजगीर चांपा। विधानसभा जंाजगीर-चांपा के विधायक ब्यास कश्यप ने डी.आर.एम. बिलासपुर को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा है। अपने ज्ञापन में उन्होंने लेख किया है कि नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल ओव्हरब्रिज निर्माण छत्तीसगढ़ शासन के बजट 2024-25 में शामिल है तथा रेलवे के द्वारा भी उक्त कार्य के लिए सहमति दी जा चुकी है। इसके उपरांत भी ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य को आज दिनांक तक प्रारंभ नही किया जा सका है।
ओव्हरब्रिज नही बनने से रेलवे क्रासिंग पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से ट्रेफिक जाम की भारी समस्या रहती है। क्षेत्रवासी इस समस्या से निजात के लिए रेल ओव्हरब्रिज निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। उन्होंने नैला रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास स्थित प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर के पास रेल लाईन पर फुट ओव्हब्रिज निर्माण कराने की मांग भी रखी है। इसके अलावा जांजगीर जिला मुख्यालय के एकमात्र रेलवे स्टेशन नैला में प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे गोंडवाना, साउथ बिहार, एवं ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टाॅपेज के लिए भी मांग उन्होंने रखी है।
उपरोक्त मांगों को पूरा करने लिए यदि 01 मई से पहले कोई नीतिगत कदम नही उठाया गया तो जांजगीर-नैला के नागरिकगण चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस आशय का पत्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डी.आर.एम. एवं कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा को सौंपा गया है।