पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के सदस्य बनाए गए जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप…

जांजगीर-चांपा। पिछड़ा वर्ग के प्रमुख नेता एवं जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप को छत्तीसगढ़ शासन में पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने इस आशय का पत्र दिनांक 20 नवम्बर 2024 को जारी कर दिया है। अपने पत्र में डॉ. बसवराजु एस. ने उल्लेखित किया है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य
पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकारण को सशक्त पारदर्शी एवं प्रभावशाली बनाए जाने के लिए इस प्राधिकरण का पुनर्गठन दिनांक 24 जून 2024 को किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र है।

विकास प्राधिकरण के (ब्यास कश्यप) सम्माननीय सदस्य है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन एवं निधि नियम का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) दिनांक 24 जून 2024 में किया गया है। प्राधिकरण क गठन एवं निधि नियम की प्रति आपके अवलोकनार्थ सादर संप्रेषित है। ब्यास कश्यप को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण में सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।