वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर अपनी हाजिर जवाबी के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन अपने नए ट्विट में सहवाग ने क्रिकेट के प्रति अपनी दिवानीपन की झलक दी है। सहवाग आईपीएल देखने के इस कदर शौकीन है कि सिनेमा हॉल में भी बैठकर भी उन्होंने फिल्म देखने की जगह क्रिकेट देखना पसंद किया। सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े हैं। और किंग्स इलेवन पंजाब पहले ही टूनामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन फिर भी वीरेंद्र सहवाग की इस टूर्नामेंट को लेकर रूचि कम नहीं हुई है। इसलिए सिनेमा हॉल में भी अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने की जगह अपने मोबाइल पर मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच आईपीएल मैच देखने का रास्ता निकाल ही लिया। पत्नी आरती सहवाग के साथ फिल्म देखने पहुंचे सहवाग ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से पिक्चर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। सहवाग ने लिखा कि, ‘खुश बीवी मतलब खुश जिंदगी. एक थियेटर में मैच देख रहा हूं जबकि पत्नी फिल्म देख रही हैं। मैं भी खुश, बीवी भी खुश।’ सहवाग कौन सी फिल्म देख रहे थे वो उन्होंने साफ नहीं किया। उनके इस ट्विट को उनके फैंस ने रिट्वीट भी किया।
इससे पहले आईपीएल 10 के पहले एलिमेशन मैच में पुणे सुपरजाइंट मुंबई इंडियंस को करारी मात दी। मनोज तिवारी (58), अंजिक्य रहाणे (56) और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 40) की संघर्षपूर्ण पारियों की बदौलत पुणे सुपरजाइंट मुंबई इंडियंस को 163 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 143 रनों पर ही ढेर हो गई। पुणे ने 20 रन से ये मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।