जांजगीर-चांपा। जिले के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद दूसरे दिन गुरूवार को पुलिस पीडिता को लेकर कलेक्टर कार्यालय निरीक्षण करने पहुंची। जहां महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा पीड़िता से जानकारी ली गई.. और घटनास्थल का नक्शा तैयार किया गया। इसके बाद पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया।
गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगया हैं। जिस पर बुधवार 03 जून को सिटी कोतवाली जांजगीर मे पूर्व कलेक्टर पाठक के खिलाफ धारा 376, 506, 509 (ख) के तहत अपराध कायम किया गया। इसके दूसरे दिन पुलिस टीम चांपा एसडीओपी, टीआई अन्य जांच करने कलेक्टर कार्यालय पहुचें।