अम्बिकापुर…(प्रशांत खेमरिया)शासकीय महाविद्यालय बतौली (सरगुजा) में 11अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर “महिला जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत महिला जागरूकता के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान किया गया एवं “अभिव्यक्ति एप” के माध्यम से महिलाओं द्वारा ऑनलाइन शिकायत करने के प्रक्रिया के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
पुलिस थाना बतौली के थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय के निर्देश पर थाना में कार्यरत महिला कांस्टेबल मेरी क्लारेट तिर्की एवं एंजेला मिंज ने इस संबंध में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में महिला जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती सुभागी भगत के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी. आर. भगत के साथ भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. तारा सिंह एवं हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी, प्रो. जिवियन खेस, जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। महिला जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के समक्ष गूगल प्ले स्टोर से “अभिव्यक्ति ऐप” इंस्टॉल कर आन लाइन शिकायत करने एवं अन्य जागरूकता संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
उपर कही गई सभी बाते की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के साथ “अभिव्यक्ति एप” के द्वारा छेड़छाड़, अपहरण, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा सहित अन्य शिकायतों को आनलाइन दर्ज करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में राम प्रसाद राम, राधे सिंह कंवर, बसंत कुमार, राजेश तिर्की एवं राजेश कुमार सहित सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Home Breaking News “अभिव्यक्ति एप” के द्वारा छेड़छाड़, अपहरण, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा सहित...