भारत के द्वारा 100 से ज्यादा चाइनीज एप्प बैन करने से चीन की बौखलाहट आई सामने . चीन ने कहा कि ये एक चिंता का विषय है और इससे चीनी कारोबारियों के हितों को नुकसान पहुंचा है. कुछ दिन पहले भारत ने चीन की हरकतों को देखते हुए PUBG समेत कुल 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया था.,भारत के द्वारा जो मोबाइल ऐप्स पर बैन किया गया है. उससे चीनी इन्वेस्टर्स और सर्विस प्रोवाइडर के हितों को चोट पहुंची है. चीन इस मसले पर गंभीर है और इसका कड़ा विरोध करता है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत ने चीनी एप्प को बैन किया है . वो भी तब जब बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बानी हुई है. इससे पहले गलवान घाटी में तनाव के बाद भारत ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स पर बैन लगाया था और अब पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा है.,इतना ही नहीं सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत की ओर से बीते कुछ वक्त में कई चीनी कंपनियों को दिए टेंडर रद्द हुए हैं. कुछ विशेष क्षेत्रों में चीनी कंपनियों की एंट्री पर भी रोक लगी है.भारत के द्वारा किये गए इस कार्य में अमेरिका ने भी सहयोग जताया है . अमेरिका का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से भारत का फैसला बिल्कुल सही है. इससे पहले वाले फैसले पर भी अमेरिका ने भारत का साथ दिया था.दरअसल, चीन इस बात से ज्यादा पारेशान है क्यूकि भारत में इनका उपयोग करने वालों की संख्या ज्यादा थी इससे चीन को काफी नुकसान हुआ है साथ ही चीन को इस बात का भी डर है कि बाकि देश भी चाइना का बहिष्कार न कर दे