IND-SL Tour 2024 : इतिहास रचने की तैयारी में “हिटमैन” Rohit Sharma, स्थापित करेंगे नया कीर्तिमान, तोडेंगे कई बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

India-Srilanka Tour, India-SL Tour 2024, Rohit Sharma, Hitman, Maximum Fours

India-Srilanka Tour, India-SL Tour 2024, Rohit Sharma, Hitman, Maximum Fours : श्रीलंका में भारतीय क्रिकेट टीम का दौरा शुरू होने जा रहा है। इस दौरे में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा एक बड़ी उपलब्धि के करीब पहुंचने को हैं। वनडे सीरीज के माध्यम से भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले 3-3 मैचों में उनकी उपस्थिति अत्यधिक महत्वपूर्ण होगी।

Random Image

इस सीरीज का आगाज T20 मैच से होगा, जो 27 जुलाई को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टी20 मैच 28 और 30 जुलाई को होंगे। इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

रोहित शर्मा के पास इस वनडे सीरीज में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वनडे क्रिकेट में उन्हें 6 चौके लगाने के साथ वह दुनिया के वनडे फॉर्मेट में 1000 चौकों के क्लब के सदस्य बन जाएंगे। फिलहाल, इस खास क्लब में 37 वर्षीय रोहित के नाम 994 चौके हैं।

वनडे करियर में उनकी बल्लेबाजी के कई अन्य रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा का वनडे करियर इसमें अभी भी उनकी बल्लेबाजी के कई अन्य रिकॉर्ड्स हैं। उन्होंने अबतक 262 वनडे मैचों में भारतीय टीम के लिए खेले हैं। जिसमें 10709 रन बनाए हैं और उनकी औसत 49.12 है। उनके नाम 31 शतक और 55 अर्धशतक हैं। जिनमें से कई यादगार मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है।

क्रिकेट में चौकों के मामले में रोहित शर्मा आगे

वनडे क्रिकेट में चौकों के मामले में रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में 994 चौकों लगाए हैं, जो उन्हें दुनिया के वनडे फॉर्मेट में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक बनाती है।

इस लिस्ट में शामिल बल्लेबाज

दरअसल इस लिस्ट में 2016 के साथ सचिन तेंदुलकर, 1500 के साथ सनथ जयसूर्या, 1385 चौके के साथ कुमार संगाकारा, 1294 के साथ विराट कोहली , 1231 चौके के साथ रिकी पोंटिंग, 1162 चौके के साथ एडम गिलक्रिस्ट, 1132 चौके के साथ वीरेंद्र सहवाग, 1128 चौके के साथ क्रिस गेल , 1122 चौके के साथ सौरव गांगुली, 1119 चौके के साथ महेला जयवर्धने, 1111 चौके के साथ तिलकरत्ने दिलशान, 1042 चौके के साथ ब्रायन लारा शामिल है।

इस दौरे में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।उन्हें टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। इस दौरे में फैंस भी उनकी बल्लेबाजी की दीवानगी में उन्हें स्टेडियम में उत्साहित नजर आ रहे हैं।