गरियाबंद. जिले के किसान सरकार की नई धान खरीदी नीति के खिलाफ हो गए हैं. जिसे बदलने की मांग करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया है. धरना प्रदर्शन में जिले के 32 गाँव के किसान शामिल हैं. और धान खरीदी के नए नियम को बदलने की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इस बार धान खरीदी में नया मापदंड जारी किया है. जिस नियम के अनुसार, प्रतिदिन केंद्रों में कितना धान खरीदना है. इसकी लिमिट तय कर दी है. नए आदेश के बाद सॉफ्टवेयर में पुराने सिस्टम को अचानक बंद कर दिया है. पूर्व में जिन केंद्रों में प्रतिदिन 5 हजार क्विंटल धान खरीदते थे. अब वहां 3 हजार क्विंटल ही धान खरीदे जा रहे हैं.
इसी नियम से नाराज जिले के 32 गाँव के सैकड़ों गांव के किसानो ने नेशनल हाइवे 130 जाम कर दिया है और गरियाबंद पैरी कालोनी के सामने धरने पर बैठ गए हैं. वहीँ नेशनल हाइवे जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.
वहीँ सड़क जाम की सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है और लगातार किसानो को मानने की कोशिस कर रहे हैं. लेकिंन किसान अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं.