मालखरौदा थाना क्षेत्र में तथा कथित पत्रकार पुलिस बनकर अवैध शराब ,रेत उत्खनन वालो से कर रहे वसूली…थाना प्रभारी के जानकारी में हो रहा अवैध काम…

जांजगीर चाम्पा। सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र की चर्चा इन दिनों पूरे जिले में हो रही है . मालखरौदा थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं रेत उत्खनन करने वालों की बाढ़ आ गई है. जिसका फायदा तथा कथित पत्रकार पुलिस बनकर उठा रहे है। ऐसा नहीं है कि इनकी जानकारी थाना प्रभारी को नहीं है, बावजूद अभी तक इन तथा कथित पत्रकारों के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जहां अवैध शराब एवं रेत उत्खनन की जानकारी होती है वहां धमक पड़ते हैं .और खाकी का डर दिखाकर अवैध वसूली को अंजाम देते हैं.  सूत्र की माने तो इन अवैध कामों की जानकारी थाना प्रभारी को भी है लेकिन अभी तक तथा कथित पत्रकारों पर कार्यवाही नहीं हुई है. सूत्र बताते हैं कि इन तथाकथित पत्रकार का संबंध थाना प्रभारियों से मधुर है जिसके चलते इनकी  जावर- जोड़ी की चर्चा अब जिले में होने लगा है. मालखरोदा क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं एवं देसी दारू बनाने वालो का भरमार है.  जो अपने अवैध कामों को अंजाम देते हैं. सूत्र बताते है कि संबंधित थाना क्षेत्र के कई आरक्षको से अवैध काम करने वालों की तगड़ी सेटिंग भी है. जिसके चलते उन पर ठोस कार्रवाई नहीं होती. वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक को भी सारे मामलों की जानकारी नहीं है. लेकिन आप इन तथाकथित पत्रकारों का काम खत्म होने वाला है. जो पुलिस बनकर अवैध वसूली को अंजाम दे रहे हैं. उनकी शिकायत अब सक्ती पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गई. वही मालखरौदा थाना क्षेत्र में हो रहे रेत उत्खनन वालों एवं अवैध शराब माफियाओं से पुलिस बनकर वसूली करने वालों की पहचान भी पुलिस अधीक्षक को बता दी गई है.  जल्द ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इन पर कड़ी कार्यवाही करने वाली है।