Breaking News Breaking : छत्तीसगढ़ में 1 लाख पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा… आज 3896 नए मरीज़, 23 की मौत… जानिए जिलेवार नए मरीजों की संख्या! By Parasnath Singh - September 26, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. प्रदेश में 3896 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना केस 1 लाख पार कर गया है. आज 643 लोगों को ठीक होने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दी गई. वहीं 23 लोगों की मौत हुई है. मेडिकल बुलेटिन-