सूरजपुर। जिले में जनदर्शन के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को आम जनता सीधे कलेक्टर इफ्फत आरा से रूबरू होकर अपनी समस्याएं बड़ी ही सहजता से रख रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए आमलोगों की समस्याओं और शिकायतों से संबंधित 57 से अधिक आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुना। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
आज जनदर्शन में राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्होंने राजस्व अमला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। जनदर्शन में राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र प्राप्त करने, बेजा कब्जा, त्रुटि सुधार, मजदूरी भुगतान, नक्शा दुरुस्तीकरण, सड़क निर्माण, नामांतरण संशोधन, श्रमिक पंजीयन, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने फर्जी पट्टा निरस्तीकरण के आवेदन को जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, उत्तम प्रसाद रजक, सागर सिंह राज, दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, प्रियंका गुप्ता एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।