जांजगीर चांपा। फटाफट न्यूज पर खबर लगने के बाद कोतवाली पुलिस नींद से जागी है। जांजगीर के माधव मार्केट के पास से एक सटोरिया को नगदी,सटटा पटटी के साथ गिरप्तार किया हैं। हांलाकि मेन सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस को भी पता है कि यह आरोपी छोटा खिलाड़ी है। मेन सटोरियां अभी भी पुलिस को चकमा दे रहा हैं । शहर के माघव मार्केट के पास एक व्यापारी बड़े रूप में सटटा खिलवाने का काम करता है। ऐसा नही की इसकी जानकारी कोतवाली को नही है, पुलिस के पास सटोरियां का पूरा बायोडाटा हैं लेकिन यहां भी लोचा हैं. कार्यवाही के नाम एक छोटे सटोरियां को गिरप्तार कर खानापूर्ति की जा रही हैं। मेन सटोरियां अभी भी कारोड़ो को दाव आईपीएल क्रिकेट मैच मे लगा रहा है। शहर के हर एक व्यक्ति को पता है कि मेन आरोपी को पुलिस क्यो नही पकड़ रही है, यह चर्चा पूरे शहर मे है। मेन सटोरिया भी बड़े आराम से अपना धंधा चमका रहा है। क्योकि उसको पता है कि पुलिस उसके पास नही पहंुच सकती. या पुलिस पहुंच भी जाती हैं तो इसकी सूचना पहले ही मिल जायेगी। शहर के जुआ,सटटा के बड़े खिलाड़ीयों का पुलिस से अच्छी संबध हैं. पुलिस को भी इनकी हर एक गतिविधि पर नजर हैं। कहां सटटा जुआ का खेल हो रहा है. लेकिन मजाल है कि पुलिस उन तक पहंुच जाये। पुलिस दबाव मे आकर मौके पर छापा तो मारती है. लेकिन वही पुलिस छापा मारने से पहले उन्हे वहां से भाग जाने की सूचना पहले दे देती है। जिसके कारण पुलिस के हाथ कुछ नही लगते है। अभी जांजगीर और चांपा नगर मे आईपीएल मैच मे करोड़ो के दांव लग रहे है। चांपा शहर के सटोरियां तो शहर के हर एक चैक चैराहो मे चर्चित लेकिन पुलिस के नजर मे फरार है। जांजगीर चांपा पुलिस के अनुसार शहर मे कही भी आईपीएल मैच मे सटटा नही चल रहा है। लेकिन सटोरियों की माने तो शहर मे करोड़ों का दांव आईपीएल के हर एक मैच मे लग रहा हैं । इन सटोरियों के तार भी महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश तक है।