IAS Transfer 2024 : बड़े स्तर पर आईएएस सहित अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर,कई अफसर इधर से उधर, यहाँ देखें लिस्ट

IAS Transfer 2024, IAS Transfer, IPS Transfer, Officers Transfer

IAS Transfer 2024, IAS Transfer, IPS Transfer, Officers Transfer : प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 37 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) और 8 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के तबादले की घोषणा की है।

Random Image

यह आदेश 1 सितंबर 2024 को अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल द्वारा जारी किया गया। इस तबादले से पुलिस विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव हुआ है, जिनसे राज्यभर में पुलिस व्यवस्था की दिशा और रणनीति पर असर पड़ सकता है।

तबादलों की सूची

हाल ही में यूपी के कासगंज, बरेली, हापुड़, अयोध्या, बस्ती, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, जालौन, गोरखपुर और मथुरा जैसे जिलों के पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। इन बदलावों के तहत, ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराधों की शाखा) मुख्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह को जालौन जनपद का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा, गोरखपुर, देवरिया, बदायूं, बांदा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, वाराणसी और अन्य जिलों के अपर पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण भी किए गए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों में प्रीति खरवार, जो पहले बस्ती जनपद में तैनात थीं, को सहायक सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद में तैनात किया गया है। वहीं, संदीप कुमार सिंह, जो पहले अयोध्या में पुलिस उपाधीक्षक थे, उन्हें मथुरा भेजा गया है। आशुतोष शिवम को हापुड़ से बरेली में स्थानांतरित किया गया है,

अनीता चौहान को बरेली से हापुड़ भेजा गया है। विजय कुमार राणा को कासगंज से हटाकर सहायक सेनानायक, 08वीं वाहिनी पीएसी, बरेली पद पर नियुक्त किया गया है। बी.एस. वीर कुमार को शाहजहांपुर से गौतम बुद्धनगर के सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है, और दीपांशी राठौड़ को गोरखपुर जनपद का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

प्रदेश में पुलिस सुधार की दिशा में यह कदम

इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था में सुधार लाना और विभिन्न जिलों में प्रशासनिक सक्षमता बढ़ाना है। इस बड़े पैमाने पर फेरबदल से उम्मीद है कि विभिन्न जिलों में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बेहतर किया जा सकेगा, और पुलिस के कामकाज में नया उत्साह और समर्पण देखने को मिलेगा।

IAS Transfer 2024, IAS Transfer, IPS Transfer, Officers Transfer
IAS Transfer 2024, IAS Transfer, IPS Transfer, Officers Transfer
IAS Transfer 2024, IAS Transfer, IPS Transfer, Officers Transfer
IAS Transfer 2024, IAS Transfer, IPS Transfer, Officers Transfer

तेलंगाना में आईएएस अधिकारियों के तबादले

तेलंगाना में भी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जहां 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं और कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के तहत, तफसीर इकबाल को अल्पसंख्यक गुरुकुल सोसायटी के सचिव और शेख यास्मीन बाशा को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, निर्मला कांति वेस्ले को अल्पसंख्यक वित्तीय संस्थान का एमडी बनाया गया है। अन्य प्रमुख बदलाव में के. सुरेन्द्र मोहन को खान और भूविज्ञान विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, और आयशा मसरत खानम को सामान्य प्रशासन विभाग में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

IAS Transfer 2024, IAS Transfer, IPS Transfer, Officers Transfer