जांजगीर-चांपा: नवविवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले मां बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला नैला चौकी का है। आरोपित पति शराब पीकर एवं सास मोबाइल में व्यस्त रहती हो कहकर प्रताड़ित करती थी। पुलिस के अनुसार चौकी अंतर्गत कन्हाईबंद में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी।
पुलिस ने मृतिका के स्वजन का बयान लिया जिसमें उन्होंने बताया कि कन्हाईबंद निवासी उसका पति बलराम बरेठ शराब पीकर एवं सास सुमित्रा बाई दिन भर मोबाईल फोन में व्यस्त रहती हो, घर का काम काज नहीं करती हो बोलकर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे। उनकी इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने 25 – 26 सितंबर की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रकरण में प्रथम दृष्टया धारा 306, 498 ए, 34 के तहत अपराध घटित होना पाया।
पुलिस ने आरोपित पति बलराम बरेठ एवं सुमित्रा बरेठ के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पति बलराम बरेठ एवं सास सुमित्रा बाई बरेठ को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
Home Breaking News Chhattisgarh News: नवविवाहिता के खुदकुशी मामले में पति व सास गिरफ्तार, प्रताड़ना...