Health Mela Organized In Navapara Kalan: सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम नवापारा कलां के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसके तहत 100 से अधिक ग्रामीण उपचार कराए।
दरअसल, मंगलवार (29 नवंबर) को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तिलकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, ग्राम पंचायत नवापारा कलां के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। साथ ही, 100 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य जांच और इलाज कराए।
![IMG 20221129 WA0022](https://fatafatnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221129-WA0022-776x1024.jpg)
इस संबंध में आरएचओ के पद पर पदस्थ करामत अली ने बताया कि, स्वास्थ्य मेला में 100 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। जिसमें सर्दी, खांसी, बीपी, शुगर और गर्भवती महिलाओं की चेकअप किया गया और मेडिसिन भी उपलब्ध कराई गई।
![IMG 20221129 194937](https://fatafatnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221129_194937-1024x474.jpg)
इस आयोजन में आरएचओ करामत अली, संतोषी रजवाड़े, समस्त मितानिन और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।