बलरामपुर.. आज सुबह हुई ओलावृष्टि ने एक बार फिर किसानों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है..किसान मौसम की मार से आहत है..और ऐसे समय मे किसानों को सूझ नही रहा है..ओलावृष्टि से मवेशियों को भी हानि हुई है..वही ओलावृष्टि से हुई हानि का आंकलन करने कलेक्टर संजीव कुमार झा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव निकले थे..और कलेक्टर ने कृषि विभाग ,राजस्व विभाग को निर्देश दिया है..की पीड़ित किसानों का प्रकरण जल्द से जल्द तैयार करवा कर मुआवजा देने की बात कही है..
दरअसल अल सुबह जिले के बलरामपुर व रामचंद्रपुर विकासखण्ड के कुछ ग्राम पंचायतों में ओलावृष्टि के चलते गेंहू,सरसों, अरहर व सब्जियों की फसल चौपट हो गई है..अधिकांश घरों के छप्पर क्षतिग्रस्त हुए है..और मवेशियों को भी हानि हुई है..जिसके बाद रामचंद्रपुर विकासखण्ड के अरागाही इलाके का दौरा किया और किसानों को आश्वस्त किया की उन्हें हरसम्भव मदद प्रशासन की ओर से दी जाएगी..
वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव ने भी बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम तड़काखार के किसानों के खेतों में पहुँच किसानों से मुखातिब हुए..और कलेक्टर संजीव कुमार झा से दूरभाष में चर्चाकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग!..