बड़े भाई की प्रेरणा से मिला सफलता…जनपद सीईओ के पद पर हुआ चयन…डीएसपी मनीष रात्रे के छोटे भाई है उमेश रात्रे…

जांजगीर चाम्पा । बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम छिंद के किसान का बेटा उमेश रात्रे ने छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी 2021 में 10 वां रैंक प्राप्त कर जनपद सीईओ के पद पर चयन हुआ है. उमेश के इस सफलता पर उनके गांव एवं परिवार में खुशी का माहौल है गांव के लोग खुशी से पूरे गांव में रैली निकालकर खुशियां मना रहे हैं. उमेश के पिता खेती किसानी का काम करते हुए उमेश को इस सम्मानित पद तक पहुंचाया है वही उमेश एक भाई एवं दो बहन हैं.उमेश के बड़ा भाई मनीष रात्रे जांजगीर चांपा जिले में डीएसपी के पद पर पदस्थ है. वही उमेश वर्तमान में छात्रावास अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं .उमेश ने बताया कि सीजी पीएससी की तैयारी लगातार 2019 से कर रहे थे. वही लगातार 10 घंटे की पढ़ाई के बाद उन्हें यहां सफलता मिली है. उमेश ने बताया कि इस सफलता का श्रेय उनके बड़े भाई की प्रेरणा एवं परिवार, दोस्तों को देते हैं. 2019 से उन्होंने लगातार तीन बार मेंस का एग्जाम दिया, एक बार इंटरव्यू तक भी पहुंचे थे लेकिन किसी कारणवश उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उमेश ने अपनी पढ़ाई जारी रखी लगातार एकाग्रता,एवं धर्य से पढ़ाई करने के बाद उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है.

Random Image

तीन बार असफल होने के बाद मिली सफलता…

उमेश रात्रे ने  बताया कि लगातार कठिन पढ़ाई के बाद भी तीन बार मेंस तक पहुंचे पर असफलता मिली जिसके कारण चयन सीजीपीएससी में नहीं हो पाया. फिर भी असफलता से वह निराश नहीं हुआ लगातार कठिन परिश्रम एवं बड़े भाई के प्रेरणा से आगे पढ़ाई जारी रखी . 2021 में फिर से सीजीपीएससी में उन्होंने एग्जाम दिया. चौथे अटेम्प्ट में उन्हें सफलता हाथ लगी. मेंस क्लियर करने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचकर दसवा रैंक प्राप्त किया है. उमेश ने नए परीक्षार्थियों के लिए अपील भी किया है कि अगर एक बार, दो बार, तीन बार सफलता नहीं मिलती फिर भी हार नहीं माननी चाहिए अपना प्रयास जारी रखना चाहिए.