Gold-Silver Price Today, 5 March 2024: क्या आप भी गोल्ड की ज्वैलरी बनवाने का सोच रहे हैं… अगर ऐसी कोई भी प्लानिंग है तो आप उससे पहले गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें। आज भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के भाव में मामूली गिरावट नजर आ रही है।
हाथ में तलवार लेकर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में पुलिस
MCX पर सस्ता हुआ सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का भाव 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 64,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, सोना पिछले कारोबारी दिन 64,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। इसके अलावा सिल्वर फ्यूचर की कीमतों में भी गिरावट आ रही है।
एमसीएक्स पर चांदी का भाव आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 73,344 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन चांदी का भाव 73,467 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
T20 वर्ल्ड कप में IND vs PAK मैच का टिकट इतने करोड़ में बिक रहा, आसमान छू रहे Tickets के दाम
आइए चेक करें 22 कैरेट गोल्ड का भाव –
नई दिल्ली – 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई – 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता – 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई – 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम
कई फैक्टर्स से तय होती है चाल
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत समेत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। ग्लोबल डिमांड भी कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती हैं।
बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव पर EC करने जा रहा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या तारीखों का होगा ऐलान?
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी फेड रिजर्व सिल्वर की कीमतों में 2.8 फीसदी की तेजी देखी गई थी, जिसके बाद चांदी का भाव 23.79 डॉलर प्रति औंस पर था। अमेरिकी सोना वायदा 1.5 फीसदी बढ़कर 2,126.3 डॉलर पर पहुंच गया।
कैसे चेक कर सकते हैं गोल्ड का भाव?
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।
पानी की बोतल और चिप्स के पैकेट के लिए MRP से ज्यादा कीमत वसूला, मूवी थिएटर पर ₹10 हजार का जुर्माना