Gold Silver Price, Gold Silver Price 08 July, Gold Silver Rate : आज कारोबार की पहली सुबह यानी सोमवार को सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज सुबह सोने की कीमत में लगभग 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी के भाव में भी करीब 150 रुपये प्रति किलो की कमी आई है।
Gold Silver Price 08 July : सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज
इससे पहले शुक्रवार को दोनों धातुओं की कीमतें में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी।सोने के भाव की बात करें, तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 8 जुलाई को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना लगभग 150 रुपये गिरकर प्रति 10 ग्राम 72905 रुपये पर व्यापार हो रहा है।
इसके विपरीत, 4 अक्टूबर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 111 रुपये गिरकर प्रति 10 ग्राम 73333 रुपये पर ट्रेड हो रहा है। पिछले सत्र में, शुक्रवार को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाली सोना 73051 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुई थी। जबकि 4 अक्टूबर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 73444 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह सोने की दरों में आज की गिरावट दर्ज की गई है।
Gold Silver Price 08 July : चांदी का भाव
चांदी की बात करें, तो आज एमसीएक्स पर 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 374 रुपये गिरकर प्रति किलो 93180 रुपये पर ट्रेड हो रही है। इसके विपरीत, 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली सिल्वर 375 रुपये कमजोर होकर प्रति किलो 95881 रुपये पर ट्रेड हो रही है।
शुक्रवार को, 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 93554 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 96256 रुपये प्रति किलो के रेट पर क्लोज हुई थी। इस तरह, आज के बाजार में चांदी की चमक में भी कमी आई है।
वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतें कमजोर
वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतें कमजोर हुई हैं। शुक्रवार को, अमेरिकी बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी कमजोर होकर 2,386.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर भी 0.2 प्रतिशत गिरकर 2,393.80 डॉलर पर आ गया था। साथ ही, हाजिर चांदी 0.2 प्रतिशत कमजोर होकर 31.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी।