सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: गांधी जयंती के अवसर पर गोठान के माध्यम से आजीविका को बढ़ावा देने आदर्श गोठान सोनतराई में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शांति देवी अध्यक्ष जनपद पंचायत, विशिष्ट अतिथि शैलेष सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, तिलक बेहरा अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष, संदीप गुप्ता उपाध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस, उषा लकड़ा सरपंच सोनतराई ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना रीपा के तहत महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत आजीविका के केंद्र के रूप में विकसित करने आदर्श गोठान ग्राम सोनतराई एवं सुर के गोठान में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जायेंगे। जहाँ महिला स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों समेत ग्रामीण युवा को स्वावलंबी बनाने हेतु ग्रामीण उत्पाद एवं सेवा केंद्र के रूप में विकसित किए जाएंगे।
इस पार्क की स्थापना के बाद यहाँ कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने पापड़, अचार, मशाल, साबुन, डिटर्जेंट, दोना पत्तल समेत बकरी पालन मुर्गी पालन कृषि उत्पाद एवं वनोपज प्रसंस्करण के कार्य किये जायेंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा वर्ग एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार और आय के अवसर मिलेंगे।
इस संबंध में सीईओ जनपद पंचायत संजय मरकाम ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की आय में बढ़ोतरी कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के तहत कुटीर एवं लघु उद्योग के माध्यम से पापड़, साबुन, मसाला दोना पत्तल आदि का निर्माण किया जाएगा। जिसे स्थानीय बाजारों में खपाया जायेगा। ताकि लागत कम और आय ज्यादा हो सके।