Breaking: पास्को मामले में आरोपी NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित सिसोदिया ने कोर्ट में किया सरेंडर…

जांजगीर चाम्पा। NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित सिसोदिया आखिरकार 8 महीने बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अंकित सिसोदिया के ऊपर अकलतरा थाना क्षेत्र में नाबालिक युवती से छेड़छाड़ करने व पीड़िता को धमकी देने का आरोप था । पीड़िता ने 19 अगस्त 2022 को अकलतरा थाने में आरोपी अंकित सिसोदिया के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत 354,506 ख के तहत मामला दर्ज कराया था । तब से आरोपी पुलिस के पकड़ से फरार था. आज आरोपी ने कोर्ट में सलेंडर किया है। जहां न्यायालय ने आरोपी को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अंकित सिसोदिया नाबालिक युवती को लगातार रास्ते से छेड़खानी करता था।  युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तब जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं राजनीति धौस जमाकर कर युवती को  धमकाता भी था।

राजनीतिक रसूख के चलते था फरार..

जांजगीर-चांपा जिला के एनएसयूआई के  पूर्व जिलाधक्ष अंकित सिसोदिया राजनीतिक रसूख के चलते लंबे समय से फरार था । हालांकि पुलिस की नजर में जरूर फरार था लेकिन वह शहर के आसपास ही देखा गया था ।  पुलिस राजनीति दबाव के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई ,,,आखिरकार आज अंकित सिसोदिया ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है । सूत्रों की माने तो पुलिस के ऊपर पॉलीटिकल प्रेशर होने के कारण अंकित सिसोदिया को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी, हालांकि पुलिस गिरफ्तारी के दावे जरूर कर रही थी।