Railway News, Special Train, Train Cancelled, Festive Special Train : भारतीय रेलवे ने इस फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और अन्य क्षेत्रों के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने अगस्त और सितंबर महीने में कुल 1 दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इसके अलावा, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 14 ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। यह कदम यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल और रूट:
- गाड़ी संख्या 09330: सीहोर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रतिदिन सीहोर से 20:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन शुजालपुर, मक्सी होते हुए 23:10 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इसके अलावा, सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 14:20 बजे सीहोर से रवाना होकर 16:45 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04863 और 04864: भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 21 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेंगी। ट्रेन संख्या 04863 मध्य रात्रि 00:55 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर 05:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 04864 सुबह 06:00 बजे रामदेवरा से रवाना होकर 09:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01707 और 01708: जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 2 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चलेंगी। ट्रेन 01707 जबलपुर से 6:00 बजे रवाना होकर अगले दिन श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 01708 कटरा से मंगलवार को रवाना होकर बुधवार को जबलपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06115 और 06116: तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और वेलांकन्नी के बीच विशेष ट्रेनें 21-28 अगस्त और 4 सितंबर 2024 को चलेंगी। ट्रेन 06115 तिरुवनंतपुरम से रवाना होकर वेलांकन्नी पहुंचेगी, जबकि ट्रेन 06116 वापसी करेगी।
- गाड़ी संख्या 04791, 04792, 04795 और 04796: रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें 20 अगस्त से 30 अगस्त तक और 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेंगी। ये ट्रेनें रेवाड़ी और गोगामेड़ी के बीच अलग-अलग समय पर चलेंगी।
फेरे बढ़ाए गए ट्रेनों का विवरण:
- (05734) कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस: 22 अगस्त से 12 सितंबर तक।
- (0733) अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस: 24 अगस्त से 14 सितंबर तक।
- 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: 31 अगस्त 2024 तक।
- 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: 1 सितंबर 2024 तक।
- 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: 29 अगस्त 2024 तक।
20 अगस्त को रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी:
- 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल।
- 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल।
- 08282 तिरोडी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल।
- 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा।
- 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।
इस फेस्टिव सीजन के दौरान रेलवे द्वारा की गई ये विशेष व्यवस्थाएँ यात्रियों को त्योहारों के समय यात्रा में होने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी और शेड्यूल की पुष्टि कर लें।