Festive Special Train : भारतीय रेलवे की आम जनता को बड़ी सौगात, फेस्टिव सीजन के लिए चलाई जाएगी विशेष ट्रेनें, इन ट्रेनों का बढ़ेगा फेरा

Indian Railway, Railway New Train, Special Train, Festive Special Train

Indian Railway, Railway New Train, Special Train, Festive Special Train : फेस्टिव सीजन के आगमन के साथ ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। त्यौहारों की भीड़ और यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने अगस्त 2024 के दौरान मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, यूपी, और गुजरात के विभिन्न रूटों पर विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Random Image

कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए

इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। इस फैसले से लाखों यात्रियों को त्योहारों के मौसम में आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

विशेष ट्रेनें और उनका शेड्यूल

  1. गाड़ी संख्या 09038 (ढेहर का बालाजी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल)
    यह ट्रेन 16 अगस्त को जयपुर से 18:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04830 (गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल)
    16 अगस्त से 27 सितंबर तक हर शुक्रवार को गोरखपुर से 23:25 बजे रवाना होकर रविवार को जोधपुर पहुंचेगी। इसमें 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी, और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
  3. गाड़ी संख्या 02189 (रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल)
    17 अगस्त को रानी कमलापति से 10:15 बजे प्रस्थान करेगी और बीना से होते हुए रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, और विदिशा स्टेशनों पर भी रुकेगी।
  4. गाड़ी संख्या 02190 (रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल)
    17 अगस्त को रीवा से 12:30 बजे रवाना होकर रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
  5. पुरानी दिल्ली-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन
    17 और 19 अगस्त को रात्रि 21:30 बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी। इसके रास्ते में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, और अलीगढ़ स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा।
  6. आनंद विहार टर्मिनल-बलिया स्पेशल ट्रेन (04498/04497)
    18 अगस्त से 24 नवंबर तक हर दिन साढ़े सात बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। वापसी में 19 अगस्त से 25 नवंबर तक हर सोमवार को शाम 6:40 बजे चलेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04080 (दिल्ली-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन)
    18 अगस्त को रात 21:10 बजे दिल्ली से चलेगी और बरेली होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 19 अगस्त को वाराणसी से शाम 19:45 बजे रवाना होगी।
  8. गाड़ी संख्या 04624 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी ट्रेन)
    18 और 25 अगस्त को रात 23:45 बजे कटड़ा से रवाना होकर वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 20 और 27 अगस्त को सुबह 05:30 बजे वाराणसी से चलेगी।
  9. गाड़ी संख्या 04211 (वाराणसी-चंडीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन)
    17 अगस्त को दोपहर 14:40 बजे वाराणसी से चलेगी और 18 अगस्त को सुबह 07:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 18 अगस्त को सुबह 09:30 बजे चंडीगढ़ से चलेगी।
  10. गाड़ी संख्या 04863/04864 (भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल)
    21 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी से मध्य रात्रि 00:55 बजे रवाना होकर 05:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 21 अगस्त से 20 सितंबर तक सुबह 06:00 बजे रामदेवरा से चलेगी।

फेरे बढ़ाए गए ट्रेनों के विवरण

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की भी घोषणा की है। इसमें कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी स्पेशल एक्सप्रेस, और अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल शामिल हैं।

इन घोषणाओं के माध्यम से भारतीय रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों को यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रा करने से पहले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित ट्रेन के रूट और शेड्यूल की जानकारी को अच्छे से चेक कर लें ताकि उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक हो सके।