Exclusive… विडियो देखे….. सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने कौन ले रहा था हितग्राहियों से 400-400 रूपये… रिर्पोटर की कैमरे मे करतुत कैद….

 

Random Image

जांजगीर चांपा। (संजय यादव) प्रदेश सरकार सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार मे करोडों रूपये खर्च करती है। लेकिन ग्रामीण इन योजनाओं के बारे अनजान नजर आते है। जिसका फायदा दलाल उठाते है। आये दिन जिला मुख्यालय के श्रम विभाग कार्यालय में आप दलालों को फौज देख सकते है,..जहां सरकार द्वारा निःषुल्क सरकारी योजनाओ को लाभ लोगो को दिया जाता हैं । जानकारी के अभाव मे ग्रामीण दलाल के चक्कर मे फंस जाते हैं और दलाल इसका फयदा उठाकर रूपये ऐंठकर अपना कमाई करता है। इस प्रकार श्रम विभाग मे दलाल इस कदर सक्रिय हो गये है कि यहां ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने उनका आवेदन स्वंय से भर श्रम कार्यालय लाकर पंजीयन करा ले रहे है। इसके एवज मे दलाल हितग्राहिओं से 400 रूपये से 500 रूपये रोज कमा रहे है। भोले भाले ग्रामीण योजनाओ की जानकारी के अभाव लुट रहे है। वही दलाल श्रम विभाग के कर्मचारियों के साठगांठ कर पैसे की उगाही कर रहे है। जब इसकी जानकारी हमारे रिपोर्टर के हुई तो मौके पर जानकारी लेना जाही जहां रिपोटर हितग्राही बन गये अैर दलालों से योजनाओ के बारे मे जानकारी लेनी जाही । जहां मौजुद दलाल श्रम विभाग मे पुरे योजना का लाभ कैसे लिया जाता इसका प्रक्रिया समझाने लगे। वही घर बैठे काम होने का दावा करते रहे। लेकिन काम के बदले उन्होने हमारे से 500 रूपये की मांग करने लगें। वे कहने लगे की आप को कार्यालय आना नही पडे़गा,घर बैठे आप का काम हो जायेगा। इस दलाल के दावे से सहज अंदाजा लगाया जा सकता कि श्रम विभाग मे दलालो की इस खेल मे श्रम विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारीयां किस प्रकार से सेटिंग होगी। हमने भी इस दलाल की सारी करतुत कैमरे मे कैद कर ली। इस प्रकार सरकारी योजनओ का लाभ दिलाने श्रम विभाग के कर्मचारियां षह पर खुले आम चल रहा है। इस पर जब हमारे रिपोर्टर ने इस जनकारी श्रम विभाग के अधिकारी दी तो वे इस से साफ इंकार करते रहे हैं । लेकिन जब हम उन्हे विडियो रिकार्डिग की बातचीत दिखलाई तो वे कार्रवाई की बाद करने लगें ,वहीं इस प्रकार के काम मे किसी प्रकार की सांठगाठ से इंकार करते रहे। इस प्रकार श्रम विभाग के दलालो की काली कमाई का फर्दाफाष करते हुए हितग्राहिओं को सीधा लाभ मिलने की बाद हम श्रम अधिकारी से करते रहे, पर बार-बार श्रम अधिकारी अपने कार्रवाई की बात करते रहे। सरकारी येजनाओं का बंठाधार किस प्रकार होता है यहां आप देख सकतें है। …
हमारे कार्यालय में किसी प्रकार की दलाली नही होती हितग्राही स्वंय आकर सरकारी योजनाओ का लाभ लेते हैं। अगर किसी से दलाल पैसे लेकर योजनाओ का लाभ दिला रहा होगा तो हम कार्रवाई करेंगे।
व्ही .आर.पटेल,श्रम अधिकारी, जांजगीर चांपा।
विडियो देखें दलालो का करतुत…….

https://youtu.be/S6c99cF6hAM