Exclusive ..डां चरण मंहत के नामांकन जमा करने जाते समय… जब पुलिस ने डां चरण मंहत के गनमेन को अंदर जाने से रोका…कहा आई कार्ड दिखाओं… फिर क्या हुआ..

 

 

संजय यादव
जांजगीर चांपा। नामांकन जमा करने जाते समय कांगे्रस के चुनाव अभियान समिति के संयोजक डां चरण दास मंहत के गनमैन को पुलिस ने अंदर से जाने से गेट पर रोका दिया। पुलिस द्वारा आई कार्ड दिखाने की बात कहते हुए काफी देर तक आपस में बहस होती रही । वही पुलिस और गनमेन के बीच काफी समय तक तु-तु मै-मै होता रहा। जब इस बात की खबर कांग्रेस के कार्यकार्ताओ को हुई तो वो मौके पर पहुचे और गनमेन को अंदर आने को कहने लगे, पर अपनी डुयूटी में तैनात एसआई ने उन्हे अंतर जाने नही दिया. बार – बार अपना आई कार्ड दिखाने की बात कहते रहा । लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी गनमेन ने अपना आई कार्ड नही दिखाया। इस बीच पुलिस और गनमेन की बीच बहस होते रही । कांग्रेस पार्टी के द्वारा जांजगीर चांपा जिले के सभी 6 विधानसभा के प्रत्याशीयों ने बीटीआइ्र्र चैक से रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते कलेक्टर कार्यालय पहुचें .पर रैली से पहले चरण दास के परिवार के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुच गये थे साथ मेें गनमेन भी अंदर आने की कोशिश करने लगा पर कलेक्टोरेट कार्यालय से सामने लगे बेरीकेट्स के पास डुयूटी मे तैनात एक एसआई ने बाकी सदस्यो केा अंदर जाने दिया पर गनमेन को रोक दिया। परिवार के लोगो द्वारा समझाने लगे फिर भी डुयूटी मे तैनात एसआई ने परिवार की एक न सुनी और अपनी बात पर अडे रहा । अंत मे गनमेन को अंतर ही जाने नही दिया।