इंजी. देवेन्द्र का छत्तीसगढ़िया अंदाज में शादी की प्री- वेडिंग फ़ोटो बना चर्चा का विषय…पुरानी संस्कृति के संजोय रखने देवेन्द्र व रश्मि दे रहे है नौजवानों को संदेश…

जांजगीर-चाम्पा। इस मॉडल युग में आज कल के नवजवान अपने शादी की तैयारियां नए-नए अंदाज से करते हैं और शादी सपन्न होने में जब कुछ दिन शेष रह जाता हैं, तब प्री वेडिंग के लिये एक से एक बढ़कर एक जगह में तरह-तरह के स्टाईलिस फोटो खिंचवाते हैं, ऐसे में इन सब से अलग करने की सोच इंजीनियर देवेंद्र ने छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति को सजोकर रखने की मंशा रखते हुए अपने शादी का प्री वेडिंग फोटोशूट कराया है.

IMG 20230424 WA0007

जिला मुख्यालय जांजगीर के पुरनी बस्ती निवासी इंजी. देवेंद्र राठौर छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति को संजोए रखने सबसे अलग पुराने जमाने के अंदाज में अपनी शादी के प्रीवेडिंग कुछ इस तरह से कर रहे हैं, जो फोटो में देखा जा रहा सकता हैं, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

IMG 20230424 WA0008

देवेंद्र राठौर ने आजकल के नौजवानो को अपने संदेश में कहा हमें अपनी छत्तीसगढ़ के कला एवं संस्कृति के साथ पुरानी पहनावा को नहीं भूलना चाहिए, आजकल के नौजवान पुरानी परंपरा को भूलते जा रहे हैं और नए मॉडल युग में अपनी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। देवेंद्र अपनी शादी का निमंत्रण बकायदा छत्तीसगढ़ी भाषा में भी सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहा हैं। विदित हो कि देवेंद्र राठौर का विवाह 3 मई 2023 को दीपिका (जांजगीर) निवासी रश्मि राठौर के साथ सम्पन्न होने जा रहा हैं।