रायगढ़..छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक छापेमारी की कार्यवाही ईडी कर रही है..इसी कड़ी में आज सुबह ईडी ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के शासकीय आवास पर दबिश दी है..ईडी के दर्जनभर अधिकारियों के टीम ने सुबह पांच में कलेक्टर बंगले में छापेमारी की है..और इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ईडी की कार्यवाही जारी है..इसके साथ ही ईडी की एक टीम ने रायगढ़ निवासी कारोबारी नवनीत तिवारी के घर पर भी दस्तक दी है..और अब कयाश यह लगाए जा रहे है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है!..
दरअसल इससे पहले पिछले महीने ईडी की टीम ने खनिज विभाग के अधिकारियों के घर पर छापेमारी की कार्यवाही की थी..जिसके बाद उन अधिकारियों को नोटिस जारी कर ईडी ने अपने मुख्यालय में तलब किया था..इसी बीच ईडी ने रायगढ़ कलेक्टर के बंगले व एक अन्य कारोबारी के घर पर सुबह 5 बजे दबिश दी है..और ईडी की कार्यवाही जारी है..विश्वस्त सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत होने के बाद ईडी की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की है.. बता दें कि रानू साहू और जेपी मौर्य पति पत्नी है..अग्नि चंद्राकर का सूर्यकांत तिवारी दामांद है..