जांजगीर चांपा। भाजपा नेता इंजी. रवि पांडेय निकाय चुनाव में यूथ आइकॉन रहे. चुनाव प्रचार के लिए उनकी मांग नगर के पूरे 25 वार्ड में रही.जांजगीर नैला के वार्ड नंबर 8 एवम 18 के प्रभारी भी रहे. जहां भारी मतों से पार्षद को जीत दर्ज कराया. वही पूरे वार्डो में डोर टू डोर प्रचार कर भाजपा प्रत्याशी रेखा देवा गडवाल को विजय दिलाने अहम भूमिका रही. उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सहित सभी पार्षदों को जीत दर्ज करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.मीडिया से कहा कि जीत का श्रेय प्रदेश सरकार नीति,जनता जनार्दन को है. नगर को स्वच्छ,सुंदर एवं विकासशील बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे.
पार्टी से मिली जिम्मेदारीयो का निर्वहन करते हुए पूरे ईमानदारी,निष्ठा के साथ पार्टी के हित में काम करते हुए शहर में भाजपा को बड़ा जीत दिलाया. उन्होंने यूथ आइकॉन के रूप में युवाओं के दिल में जगह बनाई. सुबह 10:00 बजे से रात 12:00 बजे तक प्रत्येक वार्डों में जा जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए रणनीति बनाते रहे। पार्टी के बड़े नेताओं के मार्गदर्शन में काम करते हुए सरकार के योजनाओं को जनजन तक पहुंचा।
जांजगीर नैला नगर पालिका के 25 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी सहित अध्यक्ष को बड़े मर्जीन से जीत दर्ज कराया। सरकार के योजनाओं को जनजन तक पहुंचाकर इसका लाभ जनता को दिलाने में अहम भूमिका निभाए.
इंजी. रवि पांडे भाजपा में ईमानदारी से काम करते हुए पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 16 हजार सदस्यता बनाकर रिकॉर्ड बनाएं हैं. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. इन्हीं सब को देखते हुए उन्हें नगर पंचायत नरियरा का भी प्रभारी बनाए गया था जिसमे भारी संख्या में भाजपा पार्षदों को दर्ज कराया। शहर के हर वार्ड में चुनाव के दौरान उनकी खूब डिमांड रही समय निकालकर शहर के 25 वार्डो तक पहुंचे, प्रदेश के बड़े नेताओं ने भी उनकी इस भूमिका को देखते हुए खूब प्रशंसा की है, और आने वाले समय में बड़ी जिम्मेदारी भी इंजीनियर रवि पांडे को मिल सकती है।