रेड रिबन क्लब के उत्कृष्ट नोडल अधिकारी से नवाजे गये डॉ रोहित बरगाह!

अंबिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..रेड रिबन क्लब के माध्यम से लोगो के बीच एड्स एवं एचआईवी के प्रति जागरूकता अभियान चलाने वाले क्लब के..नोडल अधिकारी एवं शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रोहित बरगाह को उत्कृष्ट नोडल अधिकारी, एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं रेड रिबन क्लब के पियर सदस्य रामनरेश प्रजापति को उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया.

Random Image

विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको द्वारा केदारनाथ साहनी आडोटोरियम नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर दोनो को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया. इस सम्मान से अभिभूत डॉ बरगाह ने बताया कि नोडल अधिकारी के रूप में उन्होंने स्वयंसेवको संग विभिन्न रक्तदान शिविर एड्स एचआईवी जन जागरूकता अभियान सहित नुक्कड़ नाटक निबंध स्लोगन चित्रकला रंगोली एवं वाद विवाद जैसे प्रतियोगिता का आयोजन कर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को भी जागरूक किया गया..इससे बचाव एवं नियंत्रण के उपाय भी बताये गये.

उन्होंने बताया कि रेड रिबन क्लब के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस महाविद्यालय का चयन छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा किया गया था. जिसमे उत्कृष्ट नोडल अधिकारी के रूप में मेरा चयन हुआ था. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह जनजागरण अभियान निरंतर जारी रखेगा और लोगो को एड्स और एचआईवी के प्रति जागरूक करता रहेगा. डॉ बरगाह की इस उपलब्धि के लिये संस्था की प्राचार्य शशिमा कुजूर एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शैलेष सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.