FatafatNews Desk: देश में 5G सर्विस लॉन्च हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि 5G लॉन्च के बाद SIM Swap Frauds में तेजी से इजाफा हो सकता है । सिम स्वैप फ्रॉड यानी जालसाज फर्जी कॉल आदि के जरिए किसी ग्राहक के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और उसी नंबर पर एक नए सिम कार्ड जारी करवाने के लिए जानकारियों का उपयोग करते हैं। नई सिम पर आने वाली सभी डिटेल यहां तक की OTP भी हैकर्स के पास पहुंच जाता है।