जरूरत मन्दो की मदद के लिए आगे आयी जिला पंचायत उपाध्यक्ष ..कलेक्टर को लिखा पत्र..मानदेय के समायोजन की कही बात!..

बलरामपुर..जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव ने कलेक्टर बलरामपुर को पत्र लिखकर अपने 6 माह के मानदेय को जिला राहत कोष में समायोजित करने की मांग की है..इसके साथ ही उन्होंने कोविड 19 के संक्रमण से डट कर मुकाबला कर रहे ..डॉक्टर्स ,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है..वही उन्होंने क्षेत्र की जनता से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है..

IMG 20200330 WA0002

बता दे कि कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण ने महामारी का रूप ले लिया है..ऐसे में डब्ल्यू एचओ के गाईड लाइन के आधार पर सावधानी ही कोविड 19 के संक्रमण से बचने का उपाय है..जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देश मे लॉक डाउन की घोषणा की है..जिसका सख्ती से पालन करने में राज्य सरकारें भी अहम भूमिका निभा रही है..

वही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव ने भी कोरोना के संक्रमण से बचने मास्क,सेनेटाइजर जैसी जरूरी सामग्री खरीदने तथा जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए अपने आगामी 6 माह के मानदेय को जिला राहत कोष में समायोजित करने का आग्रह कलेक्टर संजीव कुमार झा से किया है..